दोनों नगर पालिका में विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
अम्बाला शहर, 16 जनवरी (हप्र)
जिला नगर आयुक्त सचिन गुप्ता ने बृहस्पतिवार को नगर पालिका बराड़ा, नारायणगढ के विकास कार्यों को लेकर संबंधित संस्थाओं के अधिकारियों की बैठक बुलाई और कई निर्देश दिए। बैठक में दोनों सचिवों के साथ अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मीटिंग में विकास कार्यों की समीक्षा की गई। जिला नगर आयुक्त ने विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा गया हैं।
नगर आयुक्त सचिन गुप्ता ने नगर पालिका बराड़ा के सचिव को निर्देश दिये गये कि वे अपने क्षेत्र में डोर टू डोर कार्य में तेजी लाएं। सफाई व्यवस्था में तेजी लाएं और बराड़ा क्षेत्र में स्वागत गेट बनाने को लेकर निर्देश दिए। स्वच्छता को लेकर शहर की दीवारों पर पेटिंग बनवावाने, वंटिकल पार्क बनवाने को भी कहा।
इस अवसर पर बाजारों से अतिक्रमणों को हटवाने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका के तहत आने वाली संपत्तियों सें प्रापर्टी टैक्स इकट्ठा करने, सम्पतिकर के नोटिस जारी करने को कहा गया। बराड़ा में मॉडल रोड बनाने, बड़ा क्यू शैल्टर बनाने की लोकेशन देखकर उसे बनाने के लिए कहा गया है।
डोर-टू-डोर सफाई कार्य पर जोर
बैठक में नगर पालिका नारायणगढ़ के नगर पालिका सचिव को निर्देश जारी किये गये कि अधिक से अधिक प्रॉपर्टी के नोटिस जारी कर सम्पतिकर इकट्ठा किया जाए। डोर टू डोर द्वारा सफाई करवाई जायें व स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए और इस कार्य में तेजी लाने हेतू ट्रैक्टर ट्राली खरीदे जाएं। नगर पालिका नारायणगढ में स्वागत गेट बनाने, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई करवाने और वंटिकल पार्क बनाने हेतू कहा गया। नगर पालिका नारायणगढ में बस क्यू शैल्टर बनाने की लोकेशन देखकर बनाने हेतू कहा गया है।