अमृत सरोवरों को संवारने का काम तय समय में पूरा करने के निर्देश
जींद, 9 जनवरी (हप्र)
जिला उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने जलाशयों के पुनरुद्धार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गई महत्वाकांक्षी अमृत सरोवर योजना के तहत संबंधित अधिकारियों को जिले में मिशन मोड में अमृत सरोवरों का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जल संरक्षण की दिशा में अनेक महत्वाकांक्षी निर्णय ले रही है, ताकि भू-जल स्तर ऊपर उठाया जा सके और आने वाली पीढ़ी के लिए जल का संरक्षण किया जा सके। जिला उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में अमृत सरोवर मिशन के तहत आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ मिशन की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहरलाल प्रदेश स्तर पर अमृत सरोवरों का उद्घाटन कर सकते हैं। ऐसे में जींद जिला से संबंधित जितने भी अमृत सरोवरों के निर्माण कार्य चल रहा है, या अधूरा है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाएं। उदयपुर और दुर्जनपुर में बने अमृत सरोवरों की सराहना करते हुए डीसी ने कहा कि इन सरोवरों में भी जो भी कार्य शेष हैं, उन्हें जल्द पूरा करवाया जाए, ताकि इनका लोकार्पण करवाया जा सके। डीसी ने कहा कि जल शक्ति मिशन के तहत जिला में जल संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कैच द रेन व्हेन इट फॉल्स, व्हेयर इट फॉल्स के सिद्धांत पर कार्य किया जा रहा है। बैठक में एडीसी डॉ. हरीश वशिष्ठ,जींद के एसडीएम डॉ. पंकज यादव, नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून, सफीदों के एसडीएम मनीश कुमार फोगाट, नगराधीश नमिता कुमारी व अन्य मौजूद रहे।