मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अधिकारियों को जल्द काम निपटाने के दिये निर्देश

06:35 AM Dec 14, 2024 IST
यमुनानगर में शुक्रवार को जिमखाना क्लब रोड के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा। -हप्र

यमुनानगर, 13 दिसंबर (हप्र)
दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम ने शहर के तीन मुख्य मार्गाें के सौंदर्यीकरण को लेकर कवायद शुरू कर दी है। इस कार्य पर सात करोड़ से अधिक की लागत आएगी।
निगम सबसे पहले शहर के जिमखाना क्लब रोड का सौंदर्यीकरण करेगा।
शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने नगर निगम व उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के साथ जिमखाना क्लब रोड का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों को सड़क किनारे लगे बिजली के पोल व ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित तरीके से साइड में करने के निर्देश दिए, ताकि सड़क किनारे फुटपाथ व टाइल वर्क सुंदर ढंग से किया जा सके। निगमायुक्त ने निगम के अधिकारियों को भी जल्द तीनों मार्गों के सौंदर्यीकरण का कार्य कराने के निर्देश दिए। बता दें कि दिव्य नगर योजना के तहत नगर निगम 2.25 करोड़ रुपये की लागत से जिमखाना क्लब रोड, 3.78 करोड़ रुपये से शहीद भगत सिंह चौक से महाराणा प्रताप चौक तक वर्कशॉप रोड व 81 लाख रुपये की लागत से मधु चौक से कन्हैया साहिब चौक तक गोबिंदपुरी रोड को सौंदर्यीकरण करेगा। निगम की ओर से यहां फैंसी डेकोरेटिव लाइट लगाई जाएंगी। पैदल राहगीरों के लिए फुटपाथ बनेंगे। फुटपाथ पर जगह-जगह वाहन पार्किंग व राहगीरों के बैठने को बेंच व रेड स्टोन लगाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के सहायक अभियंता कुलदीप यादव, बिजली वितरण निगम के एक्सईएन जगाधरी पवन चिकारा, एक्सईएन यमुनानगर हरीश गोयल मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement