मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गरीबों को 100- 100 गज के प्लॉट देने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

07:26 AM Dec 23, 2024 IST

कालका (पंचकूला), 22 दिसंबर (हप्र)
शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल की ओर से गत‍् 13 जून 2024 को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजे ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग निदेशक और निदेशक ने उपायुक्त पंचकूला को महात्मा गांधी आवास योजना के तहत मिलने वाले 100-100 गज के प्लाटों से वंचित गरीबों को प्लॉट आवंटित करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विजय बंसल ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2009 में अनुसूचित जाति और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीणों को 100 गज के प्लाट देने के लिए महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना लागू की थी लेकिन वर्ष 2010 में पिंजौर ब्लॉक के दर्जनों गांव नगर निगम पंचकूला में शामिल कर दिए गए थे जिस कारण निगम में शामिल हुए गांव वासियों को उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पाया था जिसके लिए वर्ष 2011 से शिवालिक विकास मंच सरकार से गरीबों को शिखर प्लॉट आवंटित करने की मांग करता आ रहा है। इस विषय पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास निदेशक को तुरंत कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जिसके बाद पंचायत निदेशक ने पंचकूला उपायुक्त को पत्र लिखकर इस विषय में करवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कालका विधानसभा और जिला पंचकूला के दर्जनों गांवो के सैकड़ों बीपीएल परिवारों को वर्ष 2009 में सरकार द्वारा आरंभ की गई महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत 100-100 गज के प्लॉट अभी तक आवंटित नहीं किए गए हैं, जबकि इस विषय में पंचायती विभाग और स्थानीय निकाय विभाग के उच्च अधिकारियों और अधीनस्थ अधिकारियों को इसकी पूरी जानकारी है बावजूद इसके पिछले कई वर्षों से लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित नहीं किए जा रहे हैं जिससे विशेषकर कालका विधानसभा क्षेत्र और जिले के ग्रामीण उपरोक्त योजना से वंचित रह गए हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम पंचकूला और नगर परिषद कालका में शामिल हुई पिंजौर ब्लॉक की 27 पंचायतों के अलावा पिंजौर ब्लॉक की उन 21 अन्य पंचायतों जहां सरकारी जमीन नहीं है और मोरनी ब्लॉक की सभी 26 पंचायतों के ग्रामीणों को अभी तक प्लॉट नहीं मिले हैं।

Advertisement

Advertisement