ऊना जिले में एहतियाती ब्लैकआउट के निर्देश
11:10 PM May 08, 2025 IST
शिमला,, 8 मई।
Advertisement
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ऊना की ओर से जिले में एहतियाती ब्लैकआउट (ब्लैकआउट ड्रिल) के निर्देश जारी किए गए हैं। यह कदम जनसुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियातन उठाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट जतिन लाल (आईएएस) ने इस संबंध में सार्वजनिक परामर्श जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे पूरी तरह से ब्लैकआउट सुनिश्चित करें और निर्धारित सावधानियों का पालन करें।
जारी आदेश में नागरिकों को निम्नलिखित सावधानियां बरतने को कहा गया है:
Advertisement
सभी प्रकार की लाइटें बंद करें, विशेष रूप से वे लाइटें जो बाहर से दिखाई देती हों।
Advertisement