निवेशक से धोखाधड़ी में शिल्पा और राज की जांच के निर्देश
07:20 AM Jun 14, 2024 IST
मुंबई, 13 जून (एजेंसी)
मुंबई की एक अदालत ने पुलिस को फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, उनके पति राज कुंद्रा और अन्य के खिलाफ ‘स्वर्ण निवेश योजना’ में एक निवेशक के साथ धोखाधड़ी की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एनपी मेहता ने कहा कि कुंद्रा दंपती, उनके द्वारा स्थापित कंपनी सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड तथा कंपनी के दो निदेशकों एवं एक कर्मचारी के खिलाफ प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध बनता है। इसके साथ ही अदालत ने बीकेसी पुलिस थाने को ऋद्धि सिद्धि बुलियंस के प्रबंध निदेशक पृथ्वीराज कोठारी की तरफ से की गई शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया।
Advertisement
Advertisement