For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘विकास की बजाय भाजपा ने युवाओं को जुमलों में उलझाया’

06:50 AM Aug 01, 2024 IST
‘विकास की बजाय भाजपा ने युवाओं को जुमलों में उलझाया’
Advertisement

भिवानी, 31 जुलाई (हप्र)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा की तीन अगस्त को बवानीखेड़ा में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ पदयात्रा की सफलता के लिए पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कई गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया और लोगों को पदयात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया। पदयात्रा को लेकर सरसा घोघड़ा, कलिंगा, सैय, रिवाड़ी खेड़ा, चांग, बडेसरा, घुसकानी और गुजरानी में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोगों ने दावा किया कि यह पदयात्रा अभी तक की सभी पदयात्राओं के रिकार्ड तोड़ेगी और इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगी। पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने गांव खरक में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने दस साल में प्रदेश का विकास नहीं किया। जलघरों और नहरों में पानी नहीं है, लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए रोजाना सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खरक में आईटीआई मंजूर करवाई थी, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही आईटीआई को निरस्त करवा दिया। भाजपा सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। सेना में अग्निवीर, कौशल रोजगार योजना जैसे जुमलों में युवाओं को उलझा दिया। इन योजनाओं के तहत एक बार रोजगार पाने के बाद फिर से रोजगार पाने के लिए लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अंबानी व अडानी की सरकार है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×