Instagram Reel Fraud: इंस्ट्राग्राम रील का चस्का पड़ा महिला पर भारी, एक भूल से गंवाए 6.37 लाख
चंडीगढ़, 8 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Instagram Reel Fraud: भारत में साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपनाकर लोगों से पैसे ले रहे हैं। वहीं, मुंबई से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला को इंस्टाग्राम रील के जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी की गई।
मामला 30 नवंबर का है, जब महिला को इंस्टाग्राम पर एक रील दिखाकर पार्ट टाइम जॉब के बारे में जानकारी दी गई। जब महिला ने रील पर क्लिक किया तो वह एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गई। ग्रुप में स्कैमर ने खुद को "जॉब को-ऑर्डिनेटर" बताते हुए महिला को काम समझाया।
पीड़िता ने बताया कि शुरुआत में उन्हें यह सब ठीक लगा क्योंकि स्कैमर की ओर से उन्हें कुछ पैसे भी दिए गए थे। उन्हें लगा कि इस काम से अधिक पैसे कमाए जा सकते है और उन्होंने काम शुरू कर दिया। फिर महिला को अधिक पैसे निवेश करने के लिए कहा गया, ताकि उसे बड़ा रिटर्न मिल सके।
स्कैमर की बातों पर विश्वास करते हुए महिला ने तीन ट्रॉज़ैक्शन में 6.37 लाख रुपये की निवेश कर दिए लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उसे कोई रिटर्न नहीं मिला बल्कि स्कैमर महिला से इनकम टैक्स मांगने लगा।
कुछ समय बाद महिला को समझ आया कि उसके साथ स्कैम हुआ, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और साइबर सैल में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है लेकिन आप किसी भी रील पर क्लिक करने से पहले सतर्क रहे और किसी के झांसे में ना आए।