Instagram Post War: इंस्टाग्राम पोस्ट पर हुआ विवाद, युवक ने किशोर की गोली मारकर हत्या की
वर्धा (महाराष्ट्र), 10 फरवरी (भाषा)
Instagram Post War: महाराष्ट्र के वर्धा जिले में कथित तौर पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने 17 वर्षीय लड़के की हत्या कर दी।
यह घटना शनिवार को हिंगणघाट के पिंपलगांव गांव में हुई। हिंगणघाट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने ऑनलाइन पोस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि करीब एक महीने पहले एक किशोर और आरोपी मानव जुमनाके (21) ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की थी और सोशल मीडिया उपयोगकर्ता से उस पर वोट करने को कहा था।
उन्होंने बताया कि पीड़ित को आरोपी से ज्यादा वोट मिले थे जिसके बाद दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हो गया। पीड़ित और आरोपी शनिवार को इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मिले थे।
अधिकारी ने बताया कि चर्चा करने के दौरान उनके बीच कहासुनी हुई जिसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर किशोर पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और घटना की जांच की जा रही है।