For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मक्के की फसल उत्पादन के लिए किया प्रेरित

08:51 AM Jul 02, 2024 IST
मक्के की फसल उत्पादन के लिए किया प्रेरित
रायपुररानी में किसानों को संबोधित करते एमजी पेट्रोकेम के सदस्य।
Advertisement

रायपुररानी, 1 जुलाई (निस)
इस खंड में समुचित दाम न मिलने के कारण लुप्त हो रही मक्के की फसल फिर से लहलहाने के दिन आ गए हैं। इस फसल के उत्पादक किसानों को अब ज्यादा मुनाफा भी होगा और उन्हें फसल के उत्पादन में इतनी मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी । यह कदम उठाया है खंड के गांव फिरोजपुर स्थित एमजी पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड ने। आज कंपनी के प्रबंध मंडल तथा इलाके के किसानों की बैठक में किसानों को मक्के की की पैदावार करने के लिए प्रेरित किया गया । बैठक में डिसिटलरी मेंं इथेनॉल उत्पादन के लिए मक्के की महत्ता बारे जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि भारतीय मक्का अनुसंधान डिस्टिलरीज के साथ मिलकर मक्के की खेती को बढ़ावा दे रहा है। इस तरह यह धान की खेती की तुलना में हमारे भूजल संसाधनों को भी संरक्षित करेगा। इस बैठक में सरपंच सुशील कुमार, एमजी पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड के एचआर प्रमुख देवेंद्र सिंह, एजीएम प्रोजेक्ट्स जेडआर खान और सहायक प्रबंधक मनमोहन सिंह ने भाग लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×