सामाजिक जागृति के माध्यम से रक्तदान के लिए करें प्रेरित : डॉ. रामपाल सैनी
करनाल, 4 अप्रैल (हप्र)
डीएवी पीजी कॉलेज में एनएसएस प्रकोष्ठ, रेडक्रॉस क्लब, रेड रिबन क्लब तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि राजकीय सिविल अस्पताल के सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार विशिष्ट अतिथि डॉ. सन्धू ने शिरकत की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बलराम शर्मा, रेडक्रॉस क्लब की संयोजक डॉ. मीनाक्षी कुंडू, रेड रिबन क्लब की संयोजक डॉ. अंशु जैन व डॉ. विपिन नेवट ने मुख्य अतिथि तथा प्राचार्य का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि रक्तदान के लिए
हमें सामाजिक जागृति चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम किसी व्यक्ति की जान तो बचाते ही है दूसरी ओर हमें खुद भी आत्मसंतुष्टि की अनुभूति होती है।
मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि देश में रक्तदान करने वालों की कोई कमी नहीं है, फिर भी युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बलराम शर्मा, डॉ. मीनाक्षी कुंडू, डॉ. अंशु जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस मौके
पर डॉ. संजय जैन, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. लवनीश बुद्धिराजा, डॉ. मोनिका मुआल, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. जितेंद्र चौहान व डॉ. सुनील कुमार, एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट मुख्य रूप से उपस्थित रहे।