बच्चों को सामाजिक, धार्मिक कार्यों में भाग लेने के लिए करें प्रेरित : रेणु बाला गुप्ता
करनाल, 23 अगस्त (हप्र)
सग्गा गांव में शुक्रवार को श्री जाहरवीर गोगा मेड़ी मंदिर में गुरु गोरखनाथ, माता काली व भैरो बाबा की मूर्तियां स्थापित की गई। साथ ही भंडारे व जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करनाल की पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता ने शिरकत की। आयोजन समिति की ओर से पूर्व मेयर को फूलमालाएं भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर रेणु बाला गुप्ता ने मूर्ति स्थापना समारोह के आयोजन पर ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें देवी-देवताओं, महापुरुषों और अपने गुरुजनों की शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए। अपने बच्चों को सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। समाज हित मेंं अच्छे कर्म करें। सौभाग्यशाली लोगों को ही ईश्वर की आराधना करने और उनका कृपा पात्र बनने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर दलबीर राणा, विक्रम राणा, तेजपाल, जगमाल सिंह, जय पाल सिंह, गोपाल सिंह, ध्यान सिंह, विनोद राणा, सुभाष राणा, जोगिंदर राणा, जंगशेर राणा, महिंद्र ऐडवोकेट, सुभाष चंद्र व मेघ राज आदि मौजूद रहे।