For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दरोगा और सफाई कर्मचारियों में भरा जोश और जज्बा

06:57 AM Jan 22, 2025 IST
दरोगा और सफाई कर्मचारियों में भरा जोश और जज्बा
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 21 जनवरी (हप्र)
जिला नगर आयुक्त पंकज सेतिया ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सबसे बड़ी भूमिका दारोगा और सफाई कर्मचारियें की रहती है। इसलिए इन स्वच्छता सेवकों को मोटिवेट करने की निहायत जरूरत है। इन सभी को शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। वे मंगलवार को नगर परिषद की तरफ से सैनी समाज धर्मशाला में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रूप में बोल रहे थे।
इससे पहले डीएमसी पंकज सेतिया व ईओ अभय यादव स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत दारोगा व सफाई कर्मचारियों को गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग प्रबंधन करने तथा अलग-अलग रंग के डस्टबीन में कचरा डालने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों को जोश और जज्बा भरते हुए लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ थैले का उपयोग करने का संदेश आम जन तक पहुंचाना है।
डीएमसी ने कहा कि कुरुक्षेत्र शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में अव्वल नंबर पर लाने के लिए सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका रहेगी।
इसलिए सभी सफाई कर्मचारियों को अपनी डयूटी और नैतिक कर्तव्यों को समझते हुए अपने-अपने क्षेत्र को साफ, स्वच्छ रखने के साथ-साथ गीले व सूखे कचरे का अलग-अलग प्रबंधन करना सुनिश्चित करना होगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement