मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का इंस्पेक्टर, डीएसी रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार

07:06 AM Jan 09, 2024 IST

अम्बाला, 8 जनवरी (हप्र)
हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अपने ही विभाग के एक इंस्पेक्टर और डीएसपी के रीडर को 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पकड़ में आये इंस्पेक्टर की पहचान सोमेश तथा डीएसपी के रीडर इएचसी अशोक कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार इन दोनों को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अम्बाला आफिस से ही दबोचा गया जहां वह दिलेरी से यह रिश्वत ले रहे थे। यह पूरी कार्रवाई हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में की गई। ब्यूरो की पंचकूला टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि एंटी करप्शन ब्यूरो के अम्बाला आफिस के 2 कर्मचारियों द्वारा शिकायत को फाइल करने की एवज में 1 लाख की रिश्वत की मांग की गई है। मामले की पड़ताल करने पर पाया गया कि एसीबी के अम्बाला में कार्यरत इंस्पेक्टर सोमेश तथा ईएचसी अशोक कुमार द्वारा फर्जी शिकायत ली गई थी। जानकारी के अनुसार मामला जमीन से जुड़ा हुआ था।
इस शिकायत को फाइल करवाने की एवज में शिकायतकर्ता से उक्त रिश्वत की मांग की गई है। परेशान होकर संजय नाम के एक व्यक्ति ने ब्यूरो के आला अधिकारियों से संपर्क करके सारी बात का खुलासा किया और लिखित रूप से शिकायत दे दी। इसके बाद सभी तथ्यों की गहन जांच पड़ताल करने के उपरांत दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीबी की टीम ने योजना बनाई। इसके बाद दोनों आरोपियों को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दोनों कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement