राजपुरा में खाद विक्रेताओं की दुकानों की जांच
07:19 AM Nov 17, 2024 IST
राजपुरा (निस)
Advertisement
खेती-बाड़ी अफसर राजपुरा जपिंदर सिंह पन्नू व तहसीलदार केसी दत्ता की ओर से आज सहकारी संभायें मिर्जापुर, अकाडी, भेडवाल, पबरी, कोटला, नियामतपुर, खेड़ा गज्जू के अलावा खाद्द विक्रेता अंशु फर्टिलाइज़र एजेंसी, दीपक ट्रेडर्स, दंदराला फर्टिलाइज़र व पेस्टिसाईड, गुरूनानक पेस्टिसाईड, विनय ट्रेडर्ज व साहनी फर्टिलाइज़र की जांच की गई। मुख्य कृषि अफसर डाॅ. जसविंदर सिंह ने बताया कि डीएपी खाद के अलावा अन्य कई खाद मार्किट में उपलब्ध है, जो आने वाली फसलों के लिये डीएपी खाद जितनी ही फायदेमंद हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि डीएपी की जगह अन्य खादों का इस्तमाल जरूर करें। उन्होंने कहा कि खाद व दवाई आदि का बिल दुकानदार से जरूर लें।
Advertisement
Advertisement