छात्र संघ चुनाव बहाली को राज्यपाल को पोस्टकार्ड भेजेगी इनसो : दिग्विजय
रोहतक, 11 अक्तूबर (हप्र)
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव बहाली के लिए इनसो सभी उच्च शिक्षण संस्थानों से हरियाणा के राज्यपाल को पोस्टकार्ड भेजेगी। बृहस्पतिवार से पोस्टकार्ड भेजने का काम शुरू कर देंगे। छात्र अपने हाथ से छात्र संघ चुनाव को लेकर अपनी भावना लिखकर पोस्टकार्ड राज्यपाल को भेजेंगे।
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल के नेतृत्व में सभी कॉलेज से पोस्टकार्ड इकट्ठे कर पोस्ट ऑफिस में देकर राज्यपाल को भेजे जाएंगे। दिग्विजय चौटाला बुधवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के टैगोर सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने आश्वासन दिया है कि उनके मत से जहां भी फैसला होगा वह अपने नौ विधायकों के साथ प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव का समर्थन करेंगे। सरकार के रुख पर उन्होंने कहा कि सरकार के पास अभी समय है, 18 नवंबर तक लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट को लागू कर छात्र संघ चुनाव हो सकते हैं। राजस्थान चुनाव को लेकर उन्होंने कहा हम 25 से 35 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि गठबंधन के मामले में दुष्यंत चौटाला की शीर्ष नेतृत्व से लगातार बातचीत चल रही है। कैसे चुनाव लड़ेंगे यह तय हो जाएगा। उन्होंने कहा की जननायक जनता पार्टी पहले नवरात्रि पर विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर देगी। चार उपमुख्यमंत्री बनाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हम चौधरी देवीलाल के अनुयायी जाति-पाती व धर्म-मजहब से कोसों दूर हैं।
छात्र हित में काम करता है इनसो : देशवाल
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि छात्र हित में कार्य करने के लिए इनसो सबसे अग्रणी संगठन है। उन्होंने कहा कि इनसो की भूख हड़ताल के बाद ही प्रदेश में 21 साल बाद छात्र संघ चुनाव बहाल हुए थे, लेकिन अभी आधी जीत हुई है, इस आधी जीत को मुकाम तक लेकर जाना है। इस अवसर पर मंजु जाखड, प्रदेश अध्यक्ष अजय राओ, प्रदेश प्रभारी रवि मसीत, जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, प्रधान रवि रेढु, भीषम दहिया, रितेश यादव, मनजीत देशवाल, विशाल, मोंटू, उमंग बलहरा आदि मौजूद रहे।