मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को लेकर इनसो ने कसी कमर

12:19 PM Aug 10, 2022 IST
Advertisement

जिला अनुसार कमेटियों का गठन, करीब 55 नेताओं को सौंपी चुनाव की कमान

चंडीगढ़, 9 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा इनसो के राजस्थान में छात्र संघ चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद छात्र संगठन इनसो सक्रिय हो गया है। जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला व इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने संगठन के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श करके राजस्थान छात्र संघ चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त कर कमेटियों का गठन कर दिया है। साथ ही दिग्विजय चौटाला व प्रदीप देशवाल के कार्यक्रम भी जारी कर दिए हैं। राजस्थान में छात्र संघ चुनाव को लेकर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल प्रदेश स्तरीय कमेटी के प्रभारी होंगे और सुरेश चौधरी व जजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहसिन चौधरी को इस कमेटी का सदस्य बनाया है। जयपुर के लिए गठित कमेटी में अनिल ढुल व गौतम नैन प्रभारी, राजस्थान इनसो प्रदेशाध्यक्ष रितुराज चौधरी, पवन चौधरी, विनोद गिल, सुनील चौधरी, विजय शर्मा, जितेंद्र चौधरी, पंकज चौधरी को सदस्य नियुक्त किया है। बीकानेर में बिट्टू नैन प्रभारी व राकेश मुंड, अज्जु घनघस, सेठी धनाना, दीपक मलिक, सचिन घनघस, दीपक राठौर, दीपक सिवाड़ा कमेटी में सदस्य होंगे। जोधपुर में विजय भंडारी प्रभारी, सोमवीर सिंह सह प्रभारी, जतिन खिलेरी व इम्तियाज़ सदस्य, अलवर-कोटपूतली में प्रदेश सहसचिव सुरेंद्र ठाकरान व विजय पंच जिला अध्यक्ष रेवाड़ी प्रभारी व ज्योति सांगवान, रवि मसीत, विनेश गुर्जर, मोहित गुर्जर, अनिल जाट व अमन जून चुनाव कमेटी सदस्य, झुंझनूं में भिवानी जिला अध्यक्ष विजय गोठड़ा प्रभारी तो वहीं वजीर मान, बल्लू बामला, मनीष छिल्लर, अभिषेक कुरहावटा, अनमोल गुप्ता बतौर कमेटी सदस्य मोर्चा संभालेंगे। सीकर में राजकुमार खातोद प्रभारी, सिकंदर गहली, विजय छिल्लर कमेटी सदस्य होंगे। अजमेर में गौतम नैन प्रभारी, अनिल ढुल कमेटी सदस्य, नोहर भादरा में एडवोकेट अदरीश खान प्रभारी होंगे और राकेश सिहाग, योगेश शर्मा, अमन गिल, हरमन ढिल्लो, हरेंद्र बेनीवाल, संदीप डूडी, अभिषेक बिश्नोई, सिल्क पुनिया, रवि कड़वासरा, सोनू नारनौंद, आशीष कुंडू व सिद्धार्थ गोदारा कमेटी सदस्य। जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला 17 अगस्त को अलवर-कोटपूतली, 18 को जयपुर, 19 को, 20 को नोहर-भादरा, 22 को बीकानेर, 23 को जोधपुर, 24 को झुंझनूं तो 25-26 जयपुर में कार्यक्रम व बैठकों में हिस्सा लेकर छात्र संघ चुनावों को लेकर इनसो की तैयारियों को मजबूती देंगे। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल 13 को जयपुर, 14 को सीकर, 15 को झुंझनूं, 16 को बीकानेर, 17 को जोधपुर, 18 को अजमेर, 19 को अलवर-कोटपूतली व 20 से 26 तक जयपुर में रहकर छात्रसंघ चुनाव का मोर्चा संभालेंगे।

Advertisement
Tags :
चुनावछात्रराजस्थान
Advertisement