For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Inside the Kaithal Double Murder कैथल डबल मर्डर का खुलासा : दो किशोरों की हत्या के पीछे गांव के ही नाबालिग, स्कूल जाकर छिपाया सच

09:28 AM May 20, 2025 IST
inside the kaithal double murder कैथल डबल मर्डर का खुलासा   दो किशोरों की हत्या के पीछे गांव के ही नाबालिग  स्कूल जाकर छिपाया सच
प्रिंस और अरमान का फाइल फोटो
Advertisement
  • दोनों किशाेरों पर लड़कियों से छेड़छाड़ का था आरोप, गांव के 7 नाबालिगों ने दिया वारदात का अंजाम
  • मोबाइल लोकेशन, ग्रामीणों की तलाश और झाड़ियों में छिपा खौफनाक राज आया सामने

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि
कैथल, 20 मई
Inside the Kaithal Double Murder हरियाणा के कैथल जिले के बरेटा गांव में हुई दो किशोरों की बेरहम हत्या का रहस्य आखिरकार खुल गया है। लेकिन इस खुलासे तक पहुंचने की कहानी जांच, तकनीक और गांववालों की सूझबूझ का ऐसा मेल है जो किसी अपराध-थ्रिलर से कम नहीं।

Advertisement

बच्चों की हत्या के बाद वारदात स्थल पर जांच करती पुलिस। -हप्र

रविवार शाम करीब 5 बजे प्रिंस (15) और अरमान (16) अचानक गायब हो गए। परिवार को लगा कि शायद परीक्षा परिणाम आने के बाद जश्न मनाने कहीं निकल गए होंगे। लेकिन जब देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिजन चिंतित हो उठे।
परिवार और गांववालों ने पूरी रात तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच परिजनों ने दोनों किशोरों के मोबाइल की लोकेशन निकलवाने का फैसला किया। यही कदम मर्डर मिस्ट्री की पहली दरार बन गया। मोबाइल लोकेशन ने दिखाया कि दोनों फोन गांव से लगभग 5 किलोमीटर दूर धनौरा तालाब के आसपास अंतिम बार सक्रिय थे।

 झाड़ियों में छिपा था मौत का मंजर

अगले दिन सुबह परिजन और गांववाले उसी लोकेशन पर पहुंचे। रात को जिस इलाके को अनदेखा किया गया था — तालाब के पास घना झुंड — वहीं से अचानक अरमान का शव मिला। वह औंधे मुंह पड़ा था, गर्दन पर गहरा वार था। कुछ ही दूरी पर प्रिंस का शव भी मिला, उसकी गर्दन पर भी धारदार हथियार के घातक निशान थे।

Advertisement

हत्या का हथियार-देसी जुगाड़ से बना खंजर

पुलिस को घटनास्थल से एक लोहे का हथियार मिला, जो किसी जुगाड़ से बना हथियार था। यह पाइप और बाइक की चेन को जोड़कर बनाया गया था — एक ऐसा औजार जो जान लेने के लिए ही तैयार किया गया था।

कातिल निकले हमउम्र नाबालिग

जांच में जो सामने आया, उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। हत्या करने वाले और कोई नहीं, गांव के ही 7 नाबालिग लड़के निकले। इनकी उम्र भी 15 से 16 वर्ष के बीच ही है।
पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की, तो सामने आया कि प्रिंस और अरमान पर लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। उन्हें समझाने के बावजूद वे नहीं माने। बदले की भावना में इन लड़कों ने उन्हें रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।

स्कूल की यूनिफॉर्म में हत्यारे

सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि हत्या के बाद ये नाबालिग बिलकुल सामान्य तरीके से स्कूल गए, ताकि किसी को शक न हो। न चेहरे पर घबराहट, न आंखों में पछतावा-यही दिखाता है कि समाज के भीतर कैसे अपराध और संवेदनहीनता पनप रही है।

गांव की एकजुटता से खुला राज

कैथल सदर थाना SHO मुकेश कुमार के अनुसार, पुलिस ने गांव के 7 नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है, 2 की तलाश जारी है। जांच में गांव के लोगों ने भी सहयोग किया, जिससे पूरा मामला तेजी से खुल सका।

Advertisement
Tags :
Advertisement