मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘गरीबों की बस्ती खाली नहीं करवाने देगी इंकलाबी नौजवान सभा’

08:15 AM Jul 20, 2024 IST

रतिया,19 जुलाई (निस)
सती माई मंदिर के सामने स्थित बस्ती के लोगों व इंकलाबी नौजवान सभा ने शुक्रवार शाम को सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि सरकार उक्त बस्ती को खाली करवाना चाहती है लेकिन हम किसी भी कीमत पर बस्ती को खाली नहीं होने देंगे। प्रदर्शन करने वालों में शामिल इंकलाबी नौजवान सभा के अध्यक्ष पार्षद गुरप्रीत गोपी, हैप्पी ग्रोहा, गुरविंदर सिंह, मुख्तियार सिंह, प्रकाश चंद, तारा सिंह आदि अनेक लोगों ने आरोप लगाया कि शहर के सती माई मंदिर के समीप पिछले 90 वर्ष से गरीब लोगों के 25 परिवार उक्त बस्ती में रहते हैं इंकलाबी नौजवान सभा के अध्यक्ष गुरप्रीत गोपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि सरकार के इशारे पर प्रशासन इस बस्ती को कल शनिवार को खाली करवाना चाहता है। गुरप्रीत गोपी वह उनके साथियों ने कहा कि उक्त सभी परिवार पिछले करीब 90 वर्ष से इसी जगह पर रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियमानुसार अगर कोई व्यक्ति एक स्थान पर 12 वर्ष से अधिक तक रहता है तो उससे उसका वह स्थान खाली नहीं करवाया जा सकता।

Advertisement

"सती माई मंदिर के समीप नगर पालिका की करीब तीन कैनाल जगह पर कल शनिवार को कब्जा हटाओ कारवाई की जाएगी, जिसके लिए उच्च अधिकारियों द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करके पुलिस फोर्स की मांग की गई है।
-सुनील लांबा,एमई,नगर पालिका

Advertisement
Advertisement