इनरव्हील इंटर स्कूल कल्चरल फेस्ट का आयोजन
यमुनानगर, 27 नवंबर (हप्र)
आज इनरव्हील जगाधरी यमुनानगर क्लब ने अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए, एक इनरव्हील इंटर स्कूल कल्चरल फेस्ट का आयोजन किया। ये कार्यक्रम मुकुंद लाल पब्लिक स्कूल, सरोजनी कॉलोनी में करवाया गया। इस प्रतियोगिता में 10 स्कूलों ने हिस्सा लिया, जिन्होनें अलग-अलग संस्कृति के लोक डांस को प्रस्तुत किए गए। स्कूल की प्रिंसिपल सीमा कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की प्रतिभा प्रदर्शित होती हैं। क्लब की अध्यक्ष नीलिमा सैनी ने बताया कि आज 104 बच्चों ने भागीदारी दिखाई। आज के कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण शास्त्रीय नृत्य, हरियाणवी लोक नृत्य, राजस्थानी नृत्य, कथक, गिद्धा, गुजराती नृत्य, लावनी नृत्य और भांगड़ा शामिल रहे। हमारे आज के कार्यक्रम के जजों में ममता त्यागी, रविंदर शर्मा और हमारे यमुनानगर के जाने माने कोरियोग्राफर विशाल सर शामिल रहे। कार्यक्रम में मुकंद इंस्टीट्यूट की निदेशक शशि बाटला ने भी शामिल होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की है। स्कूल की तरफ से रिफ्रेशमेंट के लिए भी बहुत अच्छे प्रबंध किए गए। इस अवसर पर इनरव्हील की पीडीसी अनिता सलूजा, पीडीसी समीरा सलूजा, पीपी परवीन गर्ग, अध्यक्ष नीलिमा सैनी, स्वीटी आनंद, निधि गर्ग, रागिनी विनायक, पारुल खन्ना और इनरव्हील के अन्य सदस्य मौजूद रहे।