For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इन्नरव्हील क्लब का मातृ दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

08:48 AM May 12, 2024 IST
इन्नरव्हील क्लब का मातृ दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
कैथल में मातृ दिवस कार्यक्रम में भाग लेतीं इन्नरव्हील क्लब की सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

Advertisement

इन्नरव्हील क्लब कैथल द्वारा एक होटल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए क्लब की संस्थापिका डा. राजरानी गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों की कविता, भाषण व ड्राइंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। इसमें हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आर्य समाज कन्या स्कूल, हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व बीआरडीएम स्कूल की 24 छात्राओं ने बढ़-चढ़कऱ भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में मधु गुप्ता, मोनिका शर्मा व अनिद्र ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान डा. राजरानी गर्ग ने मातृ दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मां का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। मातृ दिवस हमें याद दिलाता है कि हम परिवार में मां के महत्व को समझें और मां को पूरा मान-समान दें। कार्यक्रम में मंच का संचालन संतोष चौधरी ने किया। भाषण प्रतियोगिता मेें हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा निष्ठा ने प्रथम व आर्य समाज स्कूल की छात्रा हेतल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में ङ्क्षहदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा तन्नु ने प्रथम स्थान तथा बीआरडीएम स्कूल की छात्रा डोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ड्राइंग प्रतियोगिता में हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा की रितिका ने प्रथम स्थान व हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कामया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को क्लब की ओर से प्रमाण-पत्र व उपहार देकर समानित किया गया। क्लब की प्रधान शिप्रा सिंगला ने छात्राओं के हौसले की प्रशंसा की। इस मौके पर शालिनी चौधरी, मीना चौधरी, रमन, किरण, डा. सोनी बंसल, अलका गोयल, डा. कविता, शशी, डा. कमलेश जिंदल, वर्षा चौधरी व आशा गर्ग आदि उपस्थित रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement