For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इनरव्हील क्लब ने छोटा सिंहपुरा गांव में किया पुस्तकालय का उद्घाटन

10:52 AM Mar 22, 2024 IST
इनरव्हील क्लब ने छोटा सिंहपुरा गांव में किया पुस्तकालय का उद्घाटन
रोहतक में लाइब्रेरी का उद्घाटन करतीं इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट प्रीति गुगनानी, चेयरमैन डॉ उर्वशी मित्तल और एडिटर डॉ अंजू आहूजा। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 21 मार्च (हप्र)
इनरव्हील क्लब रोहतक सिटी द्वारा शकुन्तला देवी के सौजन्य से जिले के गांव छोटा सिंहपुरा में आधुनिक ‘हरे कृष्णा पुस्तकालय’ शुरू किया। पुस्तकालय का उद्घाटन क्लब की एसोसिएशन प्रेसिडेंट प्रीति गुगनानी, क्लब की चेयरमैन डॉ. उर्वशी मित्तल, एडिटर डॉ अंजू आहूजा द्वारा किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन उर्वशी मित्तल ने कहा कि पुस्तकालय अधिष्ठापन का मुख्य उद्देश्य गांव के छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण मिलेगा व निशुल्क प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। प्रीति गुगनानी ने पुस्तकालय की पूरी टीम को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पुस्तकालय से आमजन को फायदा मिलेगा पुस्तकालय में पुस्तक के साथ-साथ ई लाइब्रेरी भी होगी। कल्ब द्वारा समय-समय पर बच्चों को ट्रेनर भी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे कंपटीशन क्लासेस जॉइन करने में सहायक होगा। क्लब की प्रेसिडेंट अंजना गुप्ता ने कहा कि किताबों की दुनिया खास होती है। यहां मन को शांति मिलने के साथ-साथ ज्ञान की प्राप्ति होगी। इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट अंजना गुप्ता, सरपंच मीना देवी, पूर्व प्रेजिडेंट श्वेता जैन, वाइस प्रेसिडेंट सुषमा बतरा, सेक्रेटरी बीनू कंसल, ट्रेजरार राज अरोड़ा, आईएसओ रीनू सिंगला, एडिटर डॉ. मंजू बधवार, प्रीति बंसल, अनूप भाली, जगबीर पारियां उपस्थित रहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement