For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इनरव्हील क्लब ने डॉक्टर्स एवं सीए को किया सम्मानित

07:28 AM Jul 03, 2025 IST
इनरव्हील क्लब ने डॉक्टर्स एवं सीए को किया सम्मानित
अम्बाला में इनरव्हील क्लब द्वारा सम्मानित किए गए सीए और चिकित्सक पदाधिकारियों के साथ। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर (हप्र) :

Advertisement

इनरव्हील क्लब अंबाला द्वारा मुत्सद्दीलाल आर्य गर्ल्स हाई स्कूल में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य डॉक्टरों एवं उन समर्पित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर समाज सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया और क्लब के विविध कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस भी मनाया गया। इस उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब ने सीए समुदाय के उन सदस्यों को सम्मानित किया, जिन्होंने क्लब एवं समाज के प्रति अपनी विशेषज्ञता व सेवाओं से विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब सदस्यों द्वारा सीए एडी गांधी, पारुल गांधी एवं सुभाष गोयल को प्रशंसा-पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित करने से हुई। इसके पश्चात मुत्सद्दीलाल स्कूल में आयोजित चिकित्सा शिविर में डॉ. कमलेश दत्ता, डॉ. संतोष धमीजा, डॉ. रितिका जायसवाल, डा. नितीश जैन एवं डॉ. मलिका जैन ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। शिविर के बाद सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात क्लब सदस्यों ने रोटरी अस्पताल में जाकर डा सोनाली चावला, डॉ. श्वेता चौधरी, डा. शिवा भनोट, डा. जैस्मिन कौर, डॉ. सचिन सिंह, डा. रेशम सिंह एवं ब्रिगेडियर डॉ. राहुल त्रिहान को भी उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement