इन्नरव्हील क्लब ने बच्चों को बांटीं जर्सियां
07:56 AM Dec 28, 2024 IST
कैथल में जरूरतमंद बच्चों को जर्सियां व जुराबें वितरित करते हुए इन्नरव्हील क्लब के पदाधिकारी व सदस्य। -हप्र
Advertisement
कैथल (हप्र)
Advertisement
इन्नरव्हील क्लब कैथल द्वारा गांव रोहेड़ा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन क्लब की संस्थापक प्रधान डॉ. राजरानी गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजरानी गर्ग ने बच्चों को स्वच्छता व स्वास्थ्य के विषय में जागरूक किया। शशि कौशिक ने बच्चों को स्कूल के नियम व स्वस्थ जीवन शैली के गुर बताए। स्कूल के हैड मास्टर व गांव के सरपंच ने इस आयोजन के लिए क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान 40 स्कूली बच्चों को क्लब की ओर से जर्सियां व जुराबें वितरित की गईं। इस अवसर पर शालिनी चौधरी, रमन भल्ला, किरण सेठ, सुमन व आशा गर्ग आदि ने अपना पूर्ण योगदान दिया।
Advertisement
Advertisement