इनरव्हील क्लब ने मनाया साक्षरता दिवस
09:25 AM Sep 09, 2024 IST
धर्मशाला, 8 सितंबर (निस)
विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब, धर्मशाला द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल, गोहजू और सनातन धर्म स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पढ़ने और सीखने के महत्व को बढ़ावा देना था। क्लब की अध्यक्ष निष्ठा वासन ने साक्षरता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर ज़ोर डाला। इस मौके पर क्लब की सचिव स्नेह महाजन ने भी बेहतर शिक्षा और सीखने की दिशा में बच्चों का मार्गदर्शन करने की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व आईएसओ करुणा शर्मा भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में शिक्षकों को पेन, डायरी और विभिन्न पुस्तकें प्रदान की गईं। कार्यक्रम के अंत में सनातन धर्म स्कूल में बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किए गए। जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया।
Advertisement
Advertisement