For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

जनसरोकार के मुद्दों को लेकर जन-जन के पास लेकर जाएगी इनेलो : देवेन्द्र चौहान

10:08 AM Apr 24, 2024 IST
जनसरोकार के मुद्दों को लेकर जन जन के पास लेकर जाएगी इनेलो   देवेन्द्र चौहान
फरीदाबाद में मंगलवार को इनेलो उम्मीदवार सुनील तेवतिया के समर्थन में प्रचार करते जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 23 अप्रैल (हप्र)
इनेलो से फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद जिला इनेलो ने सुनील तेवतिया का सेक्टर-3 स्थित उनके निवास राजा नाहर सिंह पैलेस पर जाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर इनेलो की जिला इकाई के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया, महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू, युवा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष व प्रकोष्ठों के प्रमुख उपस्थित थे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौहान ने कहा कि दोनों जिलों में इनेलो चट्टान की तरह मजबूत खड़ी है और उसका कार्यकर्ता हर बूथ पर तैनात खड़ा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में सुनील तेवतिया को उम्मीदवार बनाकर इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, विधायक अभय सिंह चौटाला ने यह सिद्ध कर दिया है कि जो उनके लिए थोड़ा भी संघर्ष करता है इनेलो उसको आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। सुनील तेवतिया एक युवा है, शिक्षित है और बड़े परिवार से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमेशा ही इस परिवार ने इस क्षेत्र में हर समाज के लिए काम किया है और हमेशा ही सामाजिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इनेलो के कार्यकारी जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तेवतिया ने कहा कि चुनाव को सही तरीके से लड़ा जाएगा। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां उनके क्षेत्र में लगाई जाएगी। जल्द ही जन-जन के बीच में जाने का प्रोग्राम भी तय कर दिया जाएगा। महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू ने कहा कि आज देश का हर वर्ग इस भाजपा सरकार से परेशान है और न ही रोजगार है। इस मौके पर सुनील तेवतिया ने अपने पिता राजा राजकुमार तेवतिया सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आशीवाद लेते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी अभय सिंह चौटाला ने उन्हें दी है, वह उस पर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर सुरेश मोर, सुरेश वर्मा, बोधराज रावत, जीत सिंह डागर, सतबीर चाहर, पोरस डागर, एनआईटी हल्का अध्यक्ष स. कुलदीप सिंह, जितेन्द्र नरवत खेड़ी, उपेन्द्र नागर, दयानंद राठी, राजबीर दहिया, फतेह सिंह राठी, महेन्द्र सांगवान, महेन्द्र, गौतम तेवतिया, सुशील शर्मा, राजेश मलिक उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×