मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

इनेलो सरकार बनने पर घर बैठे देंगे 7500 रुपए बुढ़ापा पेंशन

09:55 AM Jul 20, 2023 IST
सफीदों के कालवा गांव में ग्रामीण सभा को संबोधित करते अभय चौटाला। -निस
Advertisement

सफीदों, 19 जुलाई (निस)
सफीदों में कभी ताऊ देवीलाल का गढ़ रहे गांव कालवा में बीती रात इनेलो विधायक अभय चौटाला ने ग्रामीण सभा की। सभा में अभय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने अपनी सरकार में जब बुजुर्गों की पेंशन 100 रुपये बनाई तब उम्र के सिवा कोई शर्त नहीं थी लेकिन मौजूदा सरकार ने बड़ी संख्या में बुजुर्गों की पेंशन काट दी। अभय चौटाला ने इनेलो छोड़ जजपा में गए लोगों के लिए कहा कि वे घर वापसी कर लें। हम उनसे भेदभाव नहीं करेंगे, उनके बच्चों को भी रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर 7500 रुपए बुढ़ापा पेंशन करेंगे जो बुजुर्गों को घर बैठे मिलेगी। अभय ने कहा कि इस सरकार ने रसोईगैस सिलेंडर सरकार ने 1150 रुपये का कर दिया। इनेलो सरकार बनाकर हर घर में हर महीने की पहली तारीख को मुफ्त गैस सिलेंडर देंगे, सरपंचों से सारी पाबंदियां खत्म कर भरपूर विकास कराएंगे, 24 घंटे बिजली देंगे जो धूप से मिलेगी। इनेलो नेता ने लोगों से कहा कि वे 'परिवर्तन करो परिवर्तन करो' के साथ दुआ सलाम करें। जो भी मिले उसे कहो 'परिवर्तन करो परिवर्तन करो' इससे निश्चित रूप से परिवर्तन होगा। उन्होंने जयकारे की तरह उपस्थिति से तीन बार 'परिवर्तन करो-परिवर्तन करो' कहलवाया भी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘सरकारइनेलोदेंगे,पेंशनबुढ़ापा
Advertisement