मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा में जल संकट के विरोध में भिवानी में सड़कों पर उतरी इनेलो

01:48 AM May 07, 2025 IST
हरियाणा में जल संकट को लेकर शहर में प्रदर्शन करते इनेलो के कार्यकर्ता।- हप्र
भिवानी, 6 मई (हप्र) : पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में दिए गए एक विवादित बयान के बाद हरियाणा में जल संकट को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। इसी के विरोध में मंगलवार को इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की भिवानी जिला इकाई सड़कों पर उतर आई तथा जोरदार प्रदर्शन किया।

Advertisement

हरियाणा में जल संकट को लेकर इनेलो सड़क पर

पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा व जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु की अध्यक्षता में इनेलो का प्रदर्शन स्थानीय पुराना बस स्टैंड से हुई, जहां से बड़ी तादात में इनेलो कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचे तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के हरियाणा के पानी ना देने के ब्यान व केंद्र सरकार द्वारा इस मामले में हस्तक्षेप ना करने पर रोष स्वरूप नारेबाजी की तथा केंद्र सरकार के नाम मांगपत्र सौंपते हुए एसवाईएल नहर परियोजना को तत्काल पूरा कर हरियाणा को उसका वैध जल हिस्सा दिलवाए जाने की गुहार लगाई।

इस मौके पर पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा ने कहा कि पंजाब सरकार एसवाईएल नहर मुद्दे पर अड़ंगा डाल रही है और हरियाणा के हक के पानी से उसे वंचित रखा जा रहा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक ढ़ाणीमाहु ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व केंद्र सरकार हरियाणा के जल अधिकारों पर डाका डाल रहे है।

Advertisement

हरियाणा में जल संकट विस का विशेष सत्र बुलाने की मांग

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को तुरंत हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर पंजाब की हरकतों का कड़ा जवाब देना चाहिए तथा हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि पंजाब के सीएम द्वारा भाखड़ा डैम में तालाबंदी कर संघीय ढ़ांचे के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में एफआईआर भी दर्ज होनी चाहिए।

इस अवसर पर मा. धर्मपाल ओबरा, कृष्ण मिताथल, अनिल पंघाल, जितेंद्र मिनी गौरीपुर, भूप सिंह, महिला अध्यक्ष सरोज श्योराण, इंदु परमार, शारदा मिश्रा, जगराम, रण सिंह श्योराण, विजेंद्र दुन, दिलबाग चेयरमैन, अनिल सांगवान, जेपी बुडानिया, अशोक मैनेजर, सुभाष धानक, निशांत ढांडा, सतपाल धत्तरवाल, भूपेंद्र कोच, राजेंद्र डीएसओ, राय सिंह, हरनारायण डीएसपी, दीपक वाल्मीकि, विजेंद्र टांक, अनिल काठपालिया, राजेश पुनिया, रोहताश स्वामी, हरकेश नागर, राजबीर बामला सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हरियाणा में जलसंकट का खतरा, प्रदेश के कई जिलों में भूजल काफी नीचे

Advertisement
Tags :
bhiwaniINLDINLD MLAwater crisis in Haryanaपूर्व विधायक ओमप्रकाश गौराहरियाणा में जल संकट