मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने कराया अनूप दहिया का नामांकन

10:52 AM May 05, 2024 IST
सोनीपत में शनिवार को इनेलो प्रत्याशी अनूप दहिया के नामांकन पर मौजूद इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा। -हप्र

सोनीपत, 4 मई (हप्र)
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि खुद को किसान हितैषी बताने वाली पार्टियों के नेताओं को गांवों में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा व कांग्रेस के नेता किसानों के सवालों का जवाब तक नहीं दे पा रही। शनिवार को रामपाल माजरा सोनीपत लोकसभा सीट से इनेलो प्रत्याशी अनूप सिंह दहिया का नामांकन दाखिल करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे थे। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में 400 पार का नारा देने वाली भाजपा पार्टी की असलियत यह है कि उन्हें प्रत्याशी तक दूसरी पार्टियों से लाने पड़ रहे हैं। हरियाणा के चुनाव में भाजपा में 75 पार का नारा दिया था, लेकिन 40 पर सिमट गई थी। इनेलो ही गरीब किसान की लड़ाई को संसद में मजबूती से लड़ सकती है। इनेलो ने पहले भी इसका प्रमाण दिया है। अभय चौटाला ने किसानों के पक्ष में विधायक का पद तक छोड़ दिया था।

Advertisement

Advertisement