मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

इनेलो नेता दीप बालू समर्थकों समेत कांग्रेस में हुए शामिल

11:02 AM Aug 31, 2024 IST
कैथल में शुक्रवार को दीप बालू व उनके समर्थकों को कांग्रेस ज्वाइन करवाते रणदीप सुरजेवाला। -हप्र

कैथल, 30 अगस्त (हप्र)
इंडियन नेशनल लोकदल के नेता व जिला पार्षद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला की अगवाई में कांग्रेस में शामिल हो गए। शुक्रवार बाद दोपहर को किसान भवन में आयोजित कार्यक्रम में दीप बालू ने साथियों सहित कांग्रेस में व्यक्त की। रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस में उनका स्वागत किया। इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में दीप बालू ने कहा कि उन्होंने रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में हमने कांग्रेस पार्टी ज्वांइन की है। इलाके को अगर संवारना है और क्षेत्र में हरियाणा की सत्ता को लाना है तो इलाके के सभी साथियों को अब रणदीप सिंह सुरजेवाला के हाथ मजबूत करने होंगे। उनके साथ रवि सरपंच भूना, बलजीत मालखेड़ी जिला पार्षद, जगसिंह पार्षद, बलजीत वाईस चेयरमेन ब्लॉक समिति, साहिल सरपंच बालू, कर्मवीर बालू, रजत रापडिया, अजय चन्दाना, नाथी राम, मोनू बड़सिकरी, प्रिंस, टीटू, विकास शेरगढ़, अमित रमाणा, मनोज गुलियाणा, रोहित इत्यादि शामिल सभी हजारों साथियों को रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई व पार्टी में पूरा मान सम्मान देने का वायदा किया।

Advertisement

‘भाजपा कर रही ईडी का दुरुपयोग’

सुरजेवाला ने कहा कि दीप बालू ने कांग्रेस में आस्था व्यक्त की है। उन्हें व उनके साथियों को कांग्रेस में पूरा सममान मिलेगा। आज देश व प्रदेश में बेरोजगारी एक बीमारी बन चुकी है। बेरोजगारी के कारण युवा जमीन बेचकर विदेशों की तरफ कर पलायन कर रहे हैं, सरकारी स्कूलों को बंद किया जा रहा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ठिकानों पर इडी द्वारा की गई छापेमारी पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में सुरजेवाला ने कहा कि यह दोनों केंद्रीय एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी के हाथों की कठपुतलियां हैं। भाजपा जिनका इस्तेमाल रंजिश निकालने में कर रही है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर हरियाणा का नए सिरे से विकास किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement