For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गुड़गांव से इनेलो प्रत्याशी हाजी सोहराब ने भरा पर्चा

06:49 AM May 07, 2024 IST
गुड़गांव से इनेलो प्रत्याशी हाजी सोहराब ने भरा पर्चा
गुरुग्राम में सोमवार को इनेलो के प्रत्याशी हाजी सोहराब नामांकन पत्र दाखिल करते हुए।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 6 मई (हप्र)
गुरुग्राम लोकसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) उम्मीदवार हाजी सोहराब ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने नूंह कार्यालय पर कहा कि इनेलो नेता विधायक अभय चौटाला व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाए, लेकिन मंगलवार को वे रैली को संबोधित करेंगे। इनेलो उम्मीदवार ने कहा कि इस चुनाव की तस्वीर मंगलवार को रैली के बाद बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेता जो फैसला लेते हैं, वह सब आ रहे हैं। उनके साथ गुरनाम चढूनी भी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी चौधरी देवीलाल का लगाया हुए पौधा है, जो 36 बिरादरी के नेता थे। किसानों और गरीबों के मसीहा थे। यह व्यापारियों और मजदूरों सहित सभी वर्गों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि जनता किसके साथ है, इस बात का पता चल जाएगा। इनेलो उम्मीदवार ने कहा कि पूरे हरियाणा में हर व्यक्ति कांग्रेस और भाजपा से छुटकारा चाहता है। हमारी क्षेत्रीय पार्टी को पूरा समर्थन प्रदेश में मिल रहा है। लोग सरकार को बदलना चाहते हैं और अभय को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

आखिरी दिन 8 और उम्मीदवार मैदान में

गुड़गांव लोकसभा सीट के लिए आज 8 प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं। चार उम्मीदवारों ने अपने सात नये सैट नामांकन के लिए जमा करवाए हैं। निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के समक्ष उम्मीदवारों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए। जनरल ऑब्जर्वर डा. दिलजीत कौर ने नामांकन-प्रक्रिया का अवलोकन किया। नामांकन के आखिरी दिन इनेलो पार्टी से सोहराब और उनके कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर मोहम्मद नसीम ने पर्चा भरा। उनके अलावा, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से अनवर, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सोनी हेमलता, अजय कुमार, विष्णु यादव, कुशेश्वर भगत ने नामांकन-पत्र दाखिल किए। कांग्रेस के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर जितेंद्र भारद्वाज ने नामांकन-पत्र के दो सैट जमा करवाए हैं। लोकसभा चुनाव के लिए पहले नामांकन दाखिल कर चुके जजपा के राहुल यादव ने आज दो सैट, राइट टू रिकॉल पार्टी की वंदना गुलिया ने दूसरा सैट, निर्दलीय उम्मीदवार अक्षत गैत ने दो सैट, कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने दो सैट जमा करवाए हैं। गुड़गांव से कुल 30 उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन-पत्र के 49 सैट जमा करवाए गए हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक उम्मीदवार अपने नामांकन के चार सैट जमा करवा सकता है। दोपहर तीन बजे लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×