मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इनेलो प्रत्याशी को आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस

06:59 AM May 29, 2024 IST

अम्बाला शहर, 28 मई (हप्र)
लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना करने के आरोप में इनेलो प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह को एमसीसी के नोडल अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब 30 मई को 11 बजे प्रस्तुत करने को कहा गया है। एमसीसी नोडल अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि उनके संज्ञान में आया है कि 25 मई मतदान के दौरान दोपहर बाद 3.31 बजे एडवोकेट गुरप्रीत सिंह सहोता के सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें एक व्यक्ति को मोबाइल फोन से तकरीबन 17 सैकंड की वीडियो में ईवीएम बटन दबाते हुए तथा वीवीपैट मशीन में मतदान करते हुये दिखाया गया है तथा इस वीडियो पोस्ट पर कैप्शन’अम्बाला रचने जा रहा है इतिहास, अपने बेटे गुरप्रीत के साथ’ लिखकर अपलोड किया गया है, जोकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया है।

Advertisement

Advertisement