मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

इनेलो, बसपा, जजपा वोट काटना चाहती हैं : आफताब अहमद

10:15 AM Sep 12, 2024 IST

गुरुग्राम, 11 सितंबर (हप्र)
नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि एक तरफ इनेलो के अभय चौटाला भाजपा के जाकिर हुसैन पर बीते दिनों आरोप लगा रहे थे कि जाकिर हुसैन ने नूंह के लोगों और अपने धर्म को भाजपा के पास गिरवी रख दिया है। कुछ दिन पहले अभय चौटाला जिन पर अपनी पार्टी से और पूरे इलाके से धोखा देने के गंभीर आरोप लगा रहे थे, आज खुद भी उसी साजिश में शामिल हो गए हैं।
आफताब अहमद ने कहा कि अभय ने अपने बयान के खिलाफ जाकर जाकिर हुसैन के बेटे को इनेलो का टिकट दिया है, जबकि ज़ाकिर हुसैन अभी भाजपा में हैं और हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बनने की जुगत में जुटे हुए हैं। आफताब अहमद ने कहा कि कुछ भी नया नहीं है न हैरानी जैसा कुछ है, बल्कि ये साफ और स्पष्ट है कि भाजपा के साथ इनेलो, बसपा, जजपा मिले हुए हैं। ये सहयोगी दल भाजपा के लिए वोट काटने का कार्य करना चाहती हैं, लेकिन जनता समझ चुकी है कि भाजपा के खिलाफ जनता के मुद्दों की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस ने लड़ी है।

Advertisement

Advertisement