For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चोटिल नडाल सिनसिनाटी टूर्नामेंट से भी हटे

11:58 AM Aug 13, 2021 IST
चोटिल नडाल सिनसिनाटी टूर्नामेंट से भी हटे
Advertisement

सिनसिनाटी, 12 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

टोरंटो में चल रहे हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट से हटने के बाद दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रफेल नडाल ने कहा है कि वह बायें पैर में चोट के कारण सिनसिनाटी में होने वाली आगामी टेनिस प्रतियोगिता से भी हट रहे हैं। नडाल पिछले कुछ समय से पैर की चोट से परेशान हैं। सिनसिनाटी टूर्नामेंट से हटने के बाद 20 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल के अमेरिकी ओपन से पहले किसी टूर्नामेंट में खेलने की संभावना नहीं है। नडाल जब 2019 में पिछली बार अमेरिकी ओपन में खेले थे तो उन्होंने खिताब जीता था।

एड़ी की चोट से परेशान मिलोस राओनिक ने भी बुधवार को सिनसिनाटी टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। इसके अलावा रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, सेरेना विलियम्स, वीनस विलियम्स और सोफिया केनिन जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे।

Advertisement

फेलिक्स, शापोवालोव टोरंटो टूर्नामेंट से बाहर

टोरंटो : विंबलडन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले कनाडा के फेलिक्स आगर एलियासिम और उनके हमवतन डेनिस शापोवालोव यहां नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए। फेलिक्स को दूसरे दौर के मुकाबले में दुसान लाजोविच ने 7-5, 6-4 से हराया जबकि शापोवालोव को अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने 6-1, 6-4 से शिकस्त दी। मांट्रियल में महिला टूर्नामेंट में कनाडा की वाइल्ड कार्ड धारक रेबेका मारिनो ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पाउला बेडोसा को 1-6, 7-5, 6-4 से हराया। मारिनो अगले दौर में बेलारूस की शीर्ष वरीय एरिना सबालेंका से भिड़ेंगी जिन्होंने अमेरिका की वाइल्ड कार्ड धारक स्लोएन स्टीफंस को 7-6, 4-6, 6-4 से हराया।

Advertisement
Tags :
Advertisement