मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चोटिल नडाल ने फ्रिट्ज को हराया

12:40 PM Jul 08, 2022 IST

विम्बलडन, 7 जुलाई (एजेंसी)

Advertisement

उनके पिता दर्शक दीर्घा से हाथ हिलाकर उन्हें कोर्ट छोड़ने के लिये कह रहे थे लेकिन 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल कहां हार मानने वालों में से हैं । पेट के दर्द से जूझते हुए उन्होंने 11वीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्स को हराकर विम्बलडन सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया । दर्द की वजह से अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे नडाल ने 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 से जीत दर्ज की । जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘एक क्षण के लिये मुझे लगा कि मैं मैच खत्म नहीं कर सकूंगा।’ अब उनका सामना आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा जिन्होंने चिली के क्रिस्टियन गारिन को 6-4, 6-3, 7-6 से हराया । वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच की टक्कर कैम नॉरी से होगी । महिला सेमीफाइनल में 2019 की चैम्पियन सिमोना हालेप का सामना एलेन राइबाकिना से होगा जबकि ओंस जबाउर की टक्कर ततयाना मारिया से होगी । हालेप ने अमांडा एनिसिमोवा को, जबकि राइबाकिना ने एला टोमजानोविच को शिकस्त दी ।

Advertisement

Advertisement
Tags :
चोटिलफ्रिट्जहराया