सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली जख्मी युवती
12:17 PM Aug 28, 2021 IST
पंचकूला/चंडीगढ़, 27 अगस्त (नस)
Advertisement
पंचकूला के मोरनी मार्ग के नजदीक एक युवती जख्मी हालत में पड़ी मिली है। युवती के शरीर पर चोट के निशान हैं और शाम तक उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने पीड़िता की पहचान करते हुए उसके माता-पिता का पता लगाया और घटना की सूचना मिलते ही अभिभावक अस्पताल पहुंचे। उनका कहना है कि बेटी के साथ आखिर क्या हुआ है, बेटी के होश में आने के बाद ही बता सकेंगे। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि अज्ञात आटो के चालक ने युवती को किडनैप कर सुनसान जगह पर ले जाकर लावारिस हालत में फेंक दिया। पुलिस ने आटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले को पुलिस अपहरण और दुष्कर्म की आशंका समेत हत्या की कोशिश के एंगल से जोड़कर जांच कर रही है। डीसीपी मोहित हांडा और पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह समेत क्राइम ब्रांच की टीम, एसीपी मौके पर पहुंचे।
Advertisement
Advertisement