मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पद विहार के दौरान घायल श्रद्धालु की मौत, केस दर्ज

10:08 AM Jun 15, 2025 IST

रोहतक, 14 जून (निस)
आईएमटी थाना के अंतर्गत गांव खरावड़ के समीप एक कैंटर चालक ने पद विहार कर रहे जैन मुनि व श्रद्धालुओं में टक्कर मार दी, जिससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि जैन मुनि गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह पहरावर निवासी जैन मुनि अभिषेक अपने श्रद्धालुओं के साथ गांव से सांपला की तरफ सड़क पर पद विहार पर जा रहे थे। इसी दौरान रोहतक की तरफ से तेज रफ्तार कैंटर ने जैन मुनि अभिषेक व पहरावर निवासी 45 वर्षीय राकेश को टक्कर मार दी। अन्य श्रद्धालुओं ने भाग कर जान बचाई।
राहगीरों की मदद से जैन मुनि व राकेश को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में कैटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement