For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशे के खिलाफ पंजाबी विश्वविद्यालय और ईएमआरसी की पहल अहम : डीजीपी

06:55 AM Mar 09, 2025 IST
नशे के खिलाफ पंजाबी विश्वविद्यालय और ईएमआरसी की पहल अहम   डीजीपी
पटियाला में शनिवार को पंजाबी यूनिवर्सिटी और ईएमआरसी पटियाला, एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के साथ एक समझौता हस्ताक्षर करते समय अधिकारी। -निस
Advertisement

संगरूर, 8 मार्च (निस)
पंजाबी यूनिवर्सिटी और ईएमआरसी पटियाला ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव, आईपीएस के कार्यालय में नीलाभ किशोर, आईपीएस, अतिरिक्त डीजीपी के साथ औपचारिक रूप दिया गया। इस दौरान प्रो हस्ताक्षरकर्ता के रूप में संजीव पुरी, रजिस्ट्रार, पंजाबी विश्वविद्यालय और दलजीत अमी, निदेशक, ईएमआरसी मौजूद रहे।
पंजाबी विश्वविद्यालय, इस सहयोग के तहत, ईएमआरसी, पटियाला को सुविधा प्रदान करेगा, जहां एक संरचित दवा जागरूकता पाठ्यक्रम के लिए डिजिटल सामग्री विकसित की जाएगी। एएनटीएफ पंजाब अकादमिक, चिकित्सा और कानूनी पृष्ठभूमि के विशेषज्ञों के साथ मिलकर सामग्री को अंतिम रूप देगा।
डीजीपी गौरव यादव ने इस पहल को पंजाब में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने आपूर्ति श्रृंखला टूटने के बाद नशीली दवाओं की लत के खिलाफ अभियान को बनाए रखने के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया।
दलजीत अमी ने कहा कि यह साझेदारी ईएमआरसी की भूमिका का विस्तार करेगी।
प्रो पंजाबी विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की मनदीप कौर भी इस परियोजना से जुड़ी हैं। हस्ताक्षर समारोह में अमरदीप सिंह राय, आईपीएस, एडीजीपी ट्रैफिक और तरविंदर सिंह, डीएसपी एएनटीएफ उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement