मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पांगी घाटी को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल

10:08 AM Jun 07, 2025 IST
पांगी घाटी के किल्लाड़ में सम्मेलन बैठक में मौजूद पांगी होमस्टे संचालक।-निस

पांगी (चंबा) 6 जून (निस)
पांगी घाटी के किल्लाड़ में होमस्टे संचालकों द्वारा महत्वपूर्ण सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें घाटी को एक आदर्श पर्यटन स्थल बनाने के तरीकों पर चर्चा की गई। आवासीय आयुक्त पांगी ने सभी हितधारकों का मार्गदर्शन किया और लगभग 45 होमस्टे, टूर एजेंसी तथा कैंपिंग साइट हितधारकों को नए परमिट देने की प्रक्रिया शुरू की। इस अवसर पर ग्राउंडअप एशिया से स्वप्निल चौधरी और उनकी टीम ने पांगी टूरिज्म के लिए एक अनोखा मॉडल प्रस्तुत किया। जो घाटी के पर्यटन विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। यह पहल पांगी घाटी को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने में मदद कर सकती है। इस मौके पर सुराल क्लस्टर के लिए टेलीस्कोप तथा दूरबीन तथा हिल्लू टुवान क्लस्टर के लिए स्कोप एवम् एक दूरबीन भी वितरित की गई। जिससे कि घाटी में आने वाले पर्यटक खगोल विज्ञान ख़ास कर ग्रहों तारों तथा ग्लैक्सी को नजदीक से देख पाएंगे तथा दूरबीन से घाटी में पाए जाने वाले वन्य जीवों को भी नजदीक से निहार पाएंगे।

Advertisement

Advertisement