कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार : नवीन बंटी
बहादुरगढ़, 29 दिसंबर (निस)
भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा रोहतक के जिला प्रभारी नवीन बंटी ने कार्यकर्ताओं के साथ सेक्टर-2 कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 117वां एपिसोड सुना। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए नवीन बंटी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश और देशवासियों पर एक पॉजिटिव असर छोड़ा है।
नवीन बंटी ने कहा कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनकर हरियाणा ही नहीं बल्कि देशभर में करोड़ों लोग आज स्वच्छ भारत, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण सहित राष्ट्र व समाजहित के अन्य क्षेत्र में सेवा भाव से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम देशवासियों के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के मन में एक नई ऊर्जा का संचार करता हैं। कार्यक्रम के बाद मंडल कार्यशाला बैठक मंडल अध्यक्ष सोनू की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता भीम सिंह प्रणामी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री गजराज राठी, प्रदेश किसान मोर्चा समन्यक अमित जून, सुरेश मास्टर, डॉ. दुष्यंत काजला, सोनू टांडाहेड़ी आदि मौजूद थे।