मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

थल सेना के इतिहास एवं शौर्य से करवाया अवगत

08:56 AM Jan 16, 2024 IST
भिवानी में सोमवार को वेटर्न संगठन की बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ग्रेवाल व अन्य पदाधिकारी। -हप्र

भिवानी, 15 जनवरी (हप्र)
नेहरू पार्क में सोमवार को वेटर्न संगठन भिवानी की बैठक में थल सेना दिवस के मौके पर थल सेना के इतिहास एवं शौय से अवगत करवाया गया। बैठक की अध्यक्षता वेटर्न संगठन भिवानी के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर बीरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने की। इस दौरान नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें सूबेदार राजाराम यादव प्रह्लादगढ़ को उपाध्यक्ष, सूबेदार ओमप्रकाश उपाध्यक्ष, कैप्टन सुरेश तंवर भिवानी ब्लॉक का अध्यक्ष एवं नायक पैरा कमांडो नीरज कुमार हरसुख ढ़ाणी को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने कहा कि हर वर्ष 15 जनवरी को भारतीय थल सेना दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 1949 में फील्ड मार्शल केएम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान ली थी। फ्रांसिस बुचर भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ थे, वहीं फील्ड मार्शल केएम करियप्पा भारतीय आर्मी के पहले कमांडर इन चीफ बने थे। करियप्पा पहले ऐसे ऑफिसर थे, जिन्हें फील्ड मार्शल की रैंक दी गई थी। अग्निवीर योजना से पहले उन्होंने थल सेना में डेढ़ लाख व वायु सेना में सात हजार पदों की ज्वाइनिंग दिए जाने की भी मांग की।
कैप्टन नरेंद्र सिंह ने कहा कि वेटर्न संगठन भिवानी पूर्व सैनिकों के हितों को लेकर कार्य कर रहा है तथा भविष्य में भी इसी दिशा में कार्य करता रहेगा।
इस मौके पर कैप्टन सुरेंद्र तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ राष्ट्रवाद के नाम पर कोरी राजनीति व बातें करती है, जबकि जमीनी हकीकत पर राष्ट्रवाद क बारे में कुछ भी नहीं करती। इस अवसर पर सूबेदार जगत सिंह, सूबेदार सांगवान, हवलदार रामकुमार सिप्पर, लेफ्टिनेंट राजपाल सिंह दहिया, कमांडो बीर सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement