For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कॉलेज की उपलब्धियों की दी जानकारी

06:46 AM Dec 06, 2024 IST
कॉलेज की उपलब्धियों की दी जानकारी
कैथल में बृहस्पतिवार को आरकेएसडी कॉलेज में हवन में आहुति डालते प्रबंधक समिति और स्टाफ के सदस्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 5 दिसंबर (हप्र)
स्थापना दिवस पर बृहस्पतिवार को आरकेएसडी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत हवन से हुई। कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष अश्विनी शोरेवाले, राष्ट्रीय विद्या समिति और कॉलेज की शासी निकाय के पदाधिकारी, सदस्य और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ़ संजय गोयल ने हवन में आहुति डाली।
प्रिंसिपल डॉ संजय गोयल ने अपने संबोधन में कॉलेज के शैक्षणिक विकास पर श्रोताओं को जानकारी दी, जिसमें नर्सिंग कॉलेज का आगामी शुभारंभ, इतिहास में मास्टर जैसे नए पाठ्यक्रम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर अपराध पर ध्यान केंद्रित करते हुए बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने चार नए पाठ्यक्रमों मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, खेल विज्ञान और जनसंचार की शुरूआत करने की भी बात कही। प्राचार्य ने शिक्षण स्टाफ के सदस्यों की अकादमिक उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में डॉ. अशोक अत्री, डॉ. सुरेंद्र आर्य, डॉ. एसपी वर्मा और प्रोफेसर दिनेश ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये हैं। इसके अलावा प्रिंसिपल डॉ. गोयल ने करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत प्रोफेसर के पैमाने पर डॉ. ओम प्रकाश सैनी की पदोन्नति की घोषणा की। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अश्विनी शोरेवाले ने कॉलेज की सफलता की नींव रखने के लिए प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने छात्रों और समाज के लिए लाभकारी पाठ्यक्रम शुरू करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ सचिव डॉ. सुरेंद्र आर्य, राष्ट्रीय विद्या समिति और आरकेएसडी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की गवर्निंग बॉडी के पदाधिकारी और सदस्य, सहयोगी संस्थानों के प्रिंसिपल, रिटायर्ड प्रिंसिपल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement