For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुकुल के बच्चों को दी उनके अधिकारों की जानकारी

08:21 AM Aug 26, 2023 IST
गुरुकुल के बच्चों को दी उनके अधिकारों की जानकारी
यमुनानगर के गुरुकुल शादीपुर में विद्यार्थियों से बातचीत करते जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य।-हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 25 अगस्त (हप्र)
बाल अधिकारों एवं बाल सुरक्षा को लेकर ज़िला बाल कल्याण समिति जागरूकता अभियान चला रही है। समिति ने शुक्रवार को गुरुकुल शादीपुर का दौरा किया और गुरुकुल के विद्यार्थियों से बातचीत की। ज़िला बाल कल्याण समिति के सदस्य पवन बटार व अलका गर्ग ने बताया कि शादीपुर गुरुकुल में बाल अधिकारों पर बच्चों से वार्ता की गई और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। समिति ने समाज से आह्वान किया कि बाल हिंसा, बाल मज़दूरी, बाल यौन शोषण की शिकायत व अनाथ बच्चों की समस्या का समाधान के लिए टोल-फ्री नंबर 1098 पर संपर्क करें। हरियाणा सरकार ने पीड़ित बच्चों की सुविधा व समग्र विकास के लिये छछरौली में बालकुंज की व्यवस्था की है। यमुनानगर में ओपन शेल्टर होम व बच्चियों के लिए वन स्टॉप सेंटर की स्थापना की गई है। सभी केंद्रों में बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षा, भोजन व आवास की व्यवस्था है। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य गौरव शर्मा भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement