स्टूडेंटस को दी बैड टच और गुड टच की जानकारी
हथीन, 12 दिसंबर (निस)
हथीन उपमंडल के गांव बहीन में जिला स्तरीय स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम हुआ। इसमें हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंचकूला से आए गणेश कुमार व सुमन राणा ने बाल संरक्षण के तहत गुड और बैड टच की जानकारी दी। गांव के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सेफ्टी कार्यक्रम में ड्राइंग व स्लोगन प्रतियोगिता भी हुई। गर्ल्स स्टूडेंटस को पोक्सो एक्ट 2012 व बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में नाटक कर जानकारी दी गई। आयोग की सदस्य सुमन राणा ने बताया की छोटे बच्चों के साथ रेप व छेड़छाड़ की घटनाओं में आरोपी ज्यादातर परिवार के जान पहचान वाले या रिश्तेदार होते हैं। ऐसी घटनाओं को दबाया नहीं जाना चाहिए बल्कि तुरंत इसकी शिकायत माता-पिता, अध्यापक, पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर देनी चाहिए। जिला बाल संरक्षण अधिकारी परवीन शादाब, प्रिंसिपल डॉ. शिवकुमार, बाल कल्याण समिति के सदस्य सुनील कुमार व रचना गर्ग, पिंकी शर्मा, सरपंच विक्रम सिंह व अन्य उपस्थित रहे।