मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचायतों में आनलाइन डाटा सही तरीके से अपडेट करने की दी जानकारी

09:18 AM Jun 27, 2025 IST
बीडीपीओ कार्यालय में ग्राम सचिवों और कंप्यूटर आपरेटरों को पोर्टलों की जानकारी देते मास्टर ट्रेनर।

मोरनी, 26 जून (निस)
खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में ग्राम सचिव, सीपीएलओ (पंचायत कंप्यूटर आपरेटर) व विभिन्न विभागों के लिए एक दिवसीय पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआई) ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायती राज विभाग की ओर से मास्टर ट्रेनर सतीश वाजपेई और बालेंदु मिश्रा मौजूद रहे। तकनीकी सहयोग के लिए पंचायती राज विभाग से खुशबू भी उनके साथ ट्रेनिंग सेशन के दौरान मौजूद रहीं। इस दौरान उन्होंने पंचायत कंप्यूटर आपरेटरों और ग्राम सचिवों को पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायतों को डिजिटल करने के उद्देश्य से अपनाए गए पोर्टलों की जानकारी दी। उन्होंने पंचायत मंत्रालय की ओर से ग्रामीण विकास के लिए तय नौ थीम बारे महत्वपूर्ण जानकारियों दी। उन्होंने बताया कि पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों का सही डाटा अन्य विभागों के सहयोग से समय पर अपडेट किया जाना जरूरी है, क्योंकि यही डाटा पंचायत से लेकर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एक पंचायत के विकास को दिखाता है। यदि ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर, शैक्षणिक उपलब्धियां, स्वास्थ्य स्तर, जल जीवन, तकनीकी और विकास के अन्य इंडेक्स के आनलाइन विवरण गलत तरीके या अनुमान से दर्शाए गए तो इससे हमारी पंचायतों के विकास का गलत डाटा अपडेट होगा हो राष्ट्रीय क्षति का कारण बनेगा। उन्होंने ग्राम सचिवों और कंप्यूटर आपरेटरों को पंचायतों को उभारने और सर्वश्रेष्ठ बनाने के इरादे से काम करने के लिए डाटा सबमिट करने के लिए कहा। इस दौरान अकाउंटेंट रामभगत, ग्राम सचिव सुरेश कुमारी, विनय, सुमित दत, प्रदीप और सीपीएलओ किरण, नीता, टीना, अंजना, धीरज, विशाल, शिवम्, रोहित, हिना, भावना, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement