मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भूगोल अध्ययन में रोजगार की संभावनाओं की दी जानकारी

10:16 AM Aug 29, 2024 IST
राजकीय महाविद्यालय अटेली में बुधवार को प्रो. सतवीर भूगोल अध्ययन में रोजगार विषय पर जानकारी देते हुए । -निस

मंडी अटेली, 28 अगस्त (निस)
राजकीय महाविद्यालय अटेली में भूगोल विभाग के तत्वावधान में ‘भूगोल में रोजगार की संभावनाएं’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके प्रमुख वक्ता सेवानिवृत्त भूगोल आचार्य सतवीर यादव रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार भूगोल अध्ययन द्वारा हम विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीक और विज्ञान का युग है।
वर्तमान में भूगोल में भी सुदूर संवेदन एवं भौगोलिक सूचना तंत्र में के अध्ययन में रोजगार के असीमित अवसर सृजित किए जा सकते हैं। उन्होंने छात्रों से इस क्षेत्र में नवीन अनुसंधान का आह्वान किया। भूगोल विभाग में सहायक आचार्य महेश कुमार ने भूगोल विषय की विभिन्न शाखाओं के अध्ययन पर प्रकाश डाला। कार्यवाहक प्राचार्य विक्रम सिंह ने सतवीर यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। सैन्य विज्ञान के सहायक आचार्य सुमेश ने धन्यवाद प्रस्तुत कर सभा का समापन किया। इस मौके पर श्रवण कुमार ,योगेन्द्र, सुशीला, निशा एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहा।

Advertisement

Advertisement