एक दिवसीय कार्यक्रम में दी सनातन संस्कृति के बारे में जानकारी
गुहला चीका, 23 मार्च (निस)
शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर रविवार को आर्य समाज फाउंडेशन एवं पंतजलि योग समिति चीका द्वारा सनातन संस्कृति को जानो और खुद को पहचानो नाम एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजन श्री विश्वकर्मा मंदिर चीका में किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र से आए सैकड़ों पुरुष व महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य पंडित सत्यवीर शास्त्री ने हवन के साथ की। बतौर मुख्यातिथि भजन उपदेशक आचार्य धर्मपाल आर्य ने कहा कि सनातन संस्कृति एक धरोहर है, जिसे हमें बचाना है। उन्होंने कहा कि वेद ही सभी धर्मों का मूल है।
उन्होंने कहा है कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य ईश्वर, वेद, यज्ञ, ऋषि, दयानंद और आर्य समाज द्वारा वैदिक मान्यताओं का प्रचार है। उन्होंने कहा कि जिनके गुण, कर्म और स्वभाव श्रेष्ठ हैं, वही आर्य है। इस अवसर पर आर्य समाज फाउंडेशन के प्रधान सुरेंद्र आर्य, पतंजलि जिला प्रभारी आचार्य हरिओम आर्य, हर्षित आर्य, विक्की आर्य, अमित आर्य, शीशपाल आर्य, रामफल आर्य, कामरेड कृष्ण आर्य भी मौजूद रहे।