छात्रों को दी नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी
कैथल, 9 नवंबर (हप्र)
स्वामी विवेकानंद जिला पुस्तकालय कैथल और नवीन जिंदल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में मुख्यातिथि के रूप में सतीश भारद्वाज निजी सलाहकार शालू जिंदल अध्यक्ष जेएसपीएल फाउंडेशन एवं चांसलर ओपी जिंदल विश्वविद्यालय ने शिरकत की। संगोष्ठी की अध्यक्षता पुस्तकालय के जूनियर लाइब्रेरियन अंकुर ने की। मुख्यातिथि सतीश भारद्वाज ने पुस्तकालय के छात्रों को संबोधित करते हुए नवीन जिंदल फाउंडेशन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रों के लिए नवीन जिंदल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना, फाउंडेशन द्वारा यशस्वी छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। यह योजना कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के 16 से 28 वर्ष आयु के स्थायी निवासियों के लिए है। जिस परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रुपये से कम है, इस योजना के तहत फाउंडेशन छात्रों की शिक्षा के कुल व्यय का आधा वहन करता है। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पुस्तकालय के जूनियर लाइब्रेरियन अंकुर ने बताया कि ये सभी योजनाएं नवीन जिंदल द्वारा निजी कोष से संचालित की जाती हैं। इच्छुक व्यक्ति इन सभी योजनाओं की पात्रता संबंधी जानकारी नवीन जिंदल फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया है कि वे इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। संगोष्ठी में मुख्य रूप से लाइब्रेरी कीपर संतोष कुमारी, रस्टोरर मनीषा शर्मा, रीना शर्मा, क्लर्क नीतिश, अजय, नीलम व कर्ण भी उपस्थित थे।