मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

झिगावन के ग्रामीणों को दी सरकारी नीतियों की जानकारी

10:24 AM Jul 09, 2025 IST
कनीना के झिगावन गांव में आयोजित जागरुकता अभियान में हिस्सा लेते कर्मचारी व ग्रामीण। -निस

कनीना, 8 जुलाई (निस)
कनीना-नारनौल मार्ग स्थित गांव झिगावन में स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के मुख्य अतिथि डाॅ. संदीप कुमार मुंडियाखेड़ा रहे वहीं अध्यक्षता आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पूजा खींची ने की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विजन से अवगत करवाया। उन्होंने ग्रामीणों को गिरते लिंगानुपात पर अंकुश लगाने की दिशा में सकारात्मक कार्य करने के लिए सहयोग की बात कही। डाॅ. संदीप ने ग्रामीणों को गर्भ में लिंग जाँच करवाने, कन्याभ्रूण हत्या और बेटों और बेटियों में अंतर न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस कार्य में संलिप्त व्यक्ति की जानकारी स्वास्थ्य, महिला बाल विकास या पुलिस को दे सकता है। जिसका नाम पता गुप्त रखा जाएगा ओर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर दंत चिकत्सक डाॅ. विजेंद्र कुमार, संतोष, पूनम, मीना, मुनेश, मनिता, शकुंतला, मुन्नी सहित एएनएम व आशा वर्कर उपस्थित थी।

Advertisement

Advertisement