29 स्कूलों के शिक्षकों को दी नींव प्रोग्राम की जानकारी
भिवानी, 29 नवंबर (हप्र)
बच्चों के भविष्य को देखते हुए अब सरकार ने फैसला लिया है कि उनको ऑनलाइन क्लास के माध्यम से सब्जेक्ट वाइज सही जानकारी दी जाए। इससे उनका समय बर्बाद होने से बचेगा और उन्हें अलग से फीस भी नहीं जुटानी पड़ेगी। इसी पहल को सार्थक करने में एससीईआरटी की तरफ से भिवानी के 29 स्कूलों के टीचर लगे हुए हैं।
अवंति टीम के द्वारा यहां हांसी गेट स्थित गर्वमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सरकारी स्कूलों के 29 अध्यापकों को नींव प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सब्जेक्ट एक्सपर्ट मोनिका मैडम के द्वारा की गई। उन्होंने बताया कि इससे बच्चे आधारभूत ज्ञान अर्जित करेंगे व संकल्पनाओं को ऑनलाइन के माध्यम से समझेंगे, जिससे स्कूल के अध्यापक को सिलेबस पूरा करने में सहायता मिलेगी। अवंति टीम सदस्य विनोद के द्वारा नीव प्रोग्राम की प्रेजेंटेशन दी गई, जिसमें बताया गया की ये प्रोग्राम बच्चों के लिए कैसे फायदेमंद है और इस प्रोग्राम में बच्चे कैसे गणित और विज्ञान की अवधारणाओं को डिजिटल के माध्यम से जानेंगे। इसमें नीव प्रोग्राम इंचार्ज सतप्रकाश पान्नू, विनोद महता, हिमांशु शर्मा उपस्थित रहे।